दो उपकेंद्र सहित लुहारा टाउन की बत्ती गुल, 24 घंटे से पांच हजार परिवारों की बढ़ी परेशानी

••गन्ने से लदे ट्रक ने गिराए हाईटेंशन लाइन के पांच विद्युत पोल

दो उपकेंद्र सहित लुहारा टाउन की बत्ती गुल, 24 घंटे से पांच हजार परिवारों की बढ़ी परेशानी

संवाददाता सीआर यादव

 अमीनगर सराय। क्षेत्र के दो विद्युत उपकेंद्रो सहित लुहारा टाउन की पिछले 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। लुहारा गांव के निकट गन्ने के ट्रक द्वारा हाई टेंशन लाइन के करीब पांच खम्बों के टूट जाने से बिजली आपूर्ति संकट गहराया हुआ है। ग्रामीणों को दैनिक कार्यों के लिए भी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। 

 मंगलवार शाम करीब छ बजे लुहारा गांव के निकट गुजर रही हाईटेंशन लाइन से गन्ने से लदा ट्रक उलझ गया, जिसकी वजह से करीब पांच विद्युत पोल टूटकर गिर गए, जिनकी वजह से  हिसावदा विद्युत उपकेंद्र सहित तितरोदा व लुहारा टाउन की विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है। ग्रामीण  अपने दैनिक कार्यों के लिए परेशानी उठा रहे है। 

बिजली आपूर्ति न होने से जहां किसानों को पशुओं के लिए चारा काटने की समस्या हो रही है वहीं महिलाओ को घरेलू कार्यों के लिए भी पानी पर्याप्त नहीं हो पा रहा है। पिछले 24घंटो से आपूर्ति ना होने से इन्वर्टर भी दम तोड चुके हैं।ग्रामीण  अंधेरों में काम करने को मजबूर हैं। पानी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। क्षेत्र में कोल्हू संचालकों की जेब पर भी भार पड रहा है। आपूर्ति ना होने से कोल्हुओ पर  डीजल इंजन द्वारा कार्य कराया जा रहा है, ग्रामीणों ने आपूर्ति ना आने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। ग्रामीणों में गौरव मलिक, सतेंद्र, वेद शास्त्री, अर्जुन, हरेंद्र,विनोद, राकेश कृष्णपाल,मनोज, बिट्टू, ने जल्द आपूर्ति सुचारू रूप से करने की मांग की।

 क्या बोले अवर अभियंता

 हिसावदा विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता राजकुमार का कहना है कि, ट्रक द्वारा तार तोड़ दिए गए हैं, नए पोल मंगवाये जा रहे हैं। देर रात तक आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।