अवैध लकड़ी कटान पर कड़ी नज़र, वन विभाग ने चलाया छापामार अभियान, 16 कुंतल लकड़ी जब्त।
चित्रकूट ब्यूरो: वन विभाग ने बुधवार को रानीपुर टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान पर कड़ी नज़र रखते हुए एक छापामार अभियान चलाया। इस दौरान विभाग ने रेलवे स्टेशनों पर छापेमारी करते हुए लगभग 16 कुंतल लकड़ी जब्त की।
प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग रेलगाड़ी के माध्यम से जंगल की लकड़ी अवैध रूप से बाहर भेजने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद, वन विभाग की टीम ने टिकरिया, मारकण्डी और बहिलपुरवा रेलवे स्टेशनों पर छापे मारे।
टीम ने टिकरिया रेलवे स्टेशन पर मानिकपुर-सतना पैसेंजर ट्रेन में करीब 4 कुंतल लकड़ी पकड़ी, जबकि बलिपुरवा रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज-झांसी पैसेंजर ट्रेन से करीब 12 कुंतल लकड़ी बरामद की।
इस अभियान में विभाग ने जब्त लकड़ियों को विधिक प्रक्रिया के तहत जब्त किया, लेकिन दुर्भाग्यवश कोई आरोपी पकड़ा नहीं जा सका। वन विभाग ने स्टेशन प्रबंधकों से सहयोग की अपील की है ताकि अवैध लकड़ी के परिवहन को रोका जा सके।
वन विभाग का यह अभियान जंगलों से अवैध कटाई पर काबू पाने और पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्रवाई से वन विभाग ने यह संदेश दिया है कि अवैध कटाई करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।