वाल्मीकि मंदिर के मुख्य पुजारी को आज तक मंदिर छोडने का अल्टीमेटम, नये पुजारी की होगी नियुक्ति

वाल्मीकि मंदिर के मुख्य पुजारी को आज तक मंदिर छोडने का अल्टीमेटम, नये पुजारी की होगी नियुक्ति

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी। थाना क्षेत्र के के प्राचीन वाल्मीकि मंदिर में हुई ग्रामीणो की मीटिंग में मंदिर के मुख्य पुजारी पर गलत कार्यो का आरोप लगाया तथा उसे पद से हटाने का निर्णय लिया।बताया कि, मुख्य पुजारी अपनी गलत हरकतो के चलते चर्चा मे बना रहता था।

बुधवार की शाम बालैनी के प्राचीन वाल्मीकि मंदिर पर अमीपुर बालैनी और बाखरपुर बालैनी गांव के ग्रामीणो की मीटिंग आयोजित हुई। ग्रामीणों की मीटिंग मंदिर के मुख्य पुजारी अनन्ततेश्वर महाराज को हटाने के लिये की गई थी। मीटिंग में ग्रामीणों ने बताया कि, जब से यह महाराज मंदिर आये हैं, तब से मंदिर मे असामाजिक लोगों का बोलबाला रहता है । वहीं महाराज पर एक किशोर के साथ गलत हरकत करने और अपने शिष्य के लड़की भगाने के मामले मे रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी, जिसके चलते लोगो की धार्मिक भावनाएं आहत हुई और महाराज ने गांव के लोगों में आपसी विरोध कराकर, गांव का माहौल खराब करने का प्रयास भी किया।

ग्रामीणो ने मीटिंग मे निर्णय लिया कि , महाराज को हटाकर दूसरे महाराज जी को यहां लाया जाएगा । ग्रामीणो ने महाराज को गुरुवार तक मंदिर छोड़कर जाने का अल्टीमेटम दिया। इस दौरान राज प्रधान, देवेंद्र, जयभगवान, टीटू प्रधान, डॉ एसपी यादव, पिंटू, डॉ तरुण, सोनू सेठ, मा बलवान आदि ग्रामीण मौजूद रहे।