गाजीपुर से एक लाख की कुश्ती में मुकाबला जीतकर लौटा कपिल पहलवान

गाजीपुर से एक लाख की कुश्ती में मुकाबला जीतकर लौटा कपिल पहलवान

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे के पहलवान कपिल ने गाजीपुर में आयोजित विराट कुश्ती प्रतियोगिता में एक लाख की ईनामी कुश्ती जीती। मंगलवार को कस्बे में उसका स्वागत किया गया।

यूपी के गाजीपुर जनपद में विशााल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शुभारम्भ भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय उर्फ बबलू सिंह और गाजीपुर के पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने किया। इसमें खेकड़ा के हिन्द केसरी कपिल पहलवान ने प्रतिभाग कर फाइनल में प्रवेश किया । वहीं गाजीपुर के पहलवान यूपी केसरी रितेश के साथ मुकाबले में कपिल ने जौहर दिखाए। मुकाबला बराबरी पर रहा। इनामी राशि दोनो पहलवानों में बांटी गई। मंगलवार को कस्बे में कपिल पहलवान का स्वागत किया गया।