बागपत के खिलाड़ियों के दम पर यूपी बना चैम्पियन,बसी निवासी कुलदीप पंवार हैं टीम के कोच

बागपत के खिलाड़ियों के दम पर यूपी बना चैम्पियन,बसी निवासी कुलदीप पंवार हैं टीम के कोच

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स में बागपत के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उत्तर प्रदेश टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। बसी गांव पहुंचने पर टीम के कोच कुलदीप पंवार और खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।

38 वें नेशनल गेम्स का आयोजन हरिद्वार, उत्तराखंड में 28 जनवरी से 2 फरवरी तक किया गया। इन खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल में सर्विसेज टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई और फिर फाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम के कोच कुलदीप पंवार बागपत जिले के बसी गांव के निवासी हैं। टीम में जनपद बागपत से दो खिलाड़ी, विनय तेवतिया और नितिन पंवार शामिल थे। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंगलवार को बसी गांव लौटने पर कोच कुलदीप पंवार और दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने उन्हें सम्मानित कर उनकी उपलब्धि पर गर्व जताया।