घिटौरा में खाटू श्याम बाबा की यात्राओं में झूमे श्रद्धालु

घिटौरा में खाटू श्याम बाबा की यात्राओं में झूमे श्रद्धालु

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।घिटौरा गांव में खाटू श्याम बाबा मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर गुरुवार को भव्य धार्मिक यात्राएं निकल गई। यात्राओं में हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल हो धर्म लाभ उठाया।

क्षेत्र के घिटौरा गांव में पिछले वर्ष खाटू श्याम बाबा के मंदिर का निर्माण कराया गया था। गुरुवार को मंदिर की धार्मिक अनुष्ठानों के साथ प्रथम वर्षगांठ मनाई गई। अनुष्ठानों में श्रद्धालुओं ने सुबह मंदिर में खाटू श्याम की सामूहिक पूजा की फिर निशान, ध्वज व ज्योति यात्राए निकालीं। यात्राओं ने पूरे गांव में भ्रमण किया। यात्राओं में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे ग्रामीणों ने जगह-जगह यात्राओं का स्वागत किया व पुष्प वर्षा की । 

यात्राओं में शामिल महिलाएं मंगल गीत गा रही थी। युवा श्रद्धालु खाटू श्याम के भजनों पर अबीर गुलाल उड़ाते हुए झूम रहे थे। करीब तीन घंटे के भ्रमण के बाद यात्रा वापस मंदिर पर पहुंची। वहां मंत्रोच्चार के जरिए ध्वज और अखंड ज्योति को स्थापित किया गया। यात्राओं व भंडारे संचालन में सनातन संघ अध्यक्ष प्रवेश बैसला, भाजपा नेता मनुपाल बंसल, अरुण पंडित, दिनेश कुमार, संजय बैसला, कृष्णा, नागेश गुर्जर आदि का सहयोग रहा।