यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 के पूर्व 4 फरवरी को डीजे कालेज बड़ौत में छात्र व छात्राओं को दी जायेगी जानकारी

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 के पूर्व 4 फरवरी को डीजे कालेज बड़ौत में छात्र व छात्राओं को दी जायेगी जानकारी

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | जिलाधिकारी राजकमल यादव ने बताया कि, लखनऊ में प्रस्तावित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 के पूर्व ,जनपद में एक दिवसीय कार्यक्रम 4फरवरी को दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज बड़ौत में होगा आयोजित ,जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न नीतियों के माध्यम से प्रदेश में वृहद पूंजी निवेश आकर्षित किये जाने की योजनाओं की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी जायेगी।

बताया गया कि,10 से 12 फरवरी को लखनऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम के मद्देनजर औद्योगिक विकास विभाग, लखनऊ द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के आयोजन के पूर्व प्रदेश के प्रमुख चिन्हित विद्यालयों व महाविद्यालयों में समस्त संकायों के छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न नीतियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश में वृहद पूंजी निवेश आकर्षित किये जाने की योजनाओं के जानकारी के लिए सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों शिक्षाविदों को आबद्ध करने का निर्णय लिया गया है, जो विभिन्न विश्वविद्यालयों में भ्रमण कर उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजनाओं से छात्रों को अवगत करायेंगे।
     
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट के अंतर्गत जनपद में 4 फरवरी को  दिगम्बर जैन डिग्री कालिज में आयोजित किया जा रहा है, जिसके मुख्य अतिथि प्रो वीके जैन, पूर्व कुलपति, तेजपुर विश्वविद्यालय, असम उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा जनपद के महाविद्यालयों के प्रत्येक संकाय के छात्रों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।