बर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम में बच्चों को वेटलैंड एवं पक्षियों का महत्व  बताया , चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित

बर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम में बच्चों को वेटलैंड एवं पक्षियों का महत्व  बताया , चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | विश्व वेटलैंड डे के अवसर पर जनपद में बर्ड फेस्टिवल का आयोजन  निवाड़ा वन ब्लॉक में यमुना नदी के तट पर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला गंगा समिति तथा वन विभाग के तत्वाधान में किया गया |

 कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राजकमल यादव द्वारा किया गया तथा वन ब्लॉक का निरीक्षण किया और बच्चों को पक्षियों के बारे में जागरूक किया । जिलाधिकारी ने बच्चों को वेटलैंड एवं पक्षियों के महत्व के बारे में बहुत ही सूक्ष्मता के साथ समझाया तथा उन्हें दी गई जानकारी को अपने परिवार के सदस्यों  तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।

 जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में बच्चों से वनों , वेटलैंड एवं पक्षियों के बारे में कई सवाल पूछे एवं उन्हें इनके महत्व के बारे में भी समझाया। उन्होंने बच्चों को जागरूक करने हेतु ,इनसे संबंधित प्रश्नों के उत्तर खोजने का टास्क भी दिया।

निवाड़ा वन ब्लॉक में बर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम में सर्वोदय कॉलेज आफ फार्मेसी, निवाड़ा उच्चतर प्राइमरी विद्यालय एवं निवाड़ा प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । बच्चों ने क्षेत्र में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार के पक्षियों को देखा एवं उनके के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की ।

इस अवसर पर चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ,जिसमें जिलाधिकारी ने प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रम से नारा लेखन प्रतियोगिता में अक्ष चौधरी, सानिया चौधरी, प्रिया,
व चित्रकला प्रतियोगिता में शैली राणा, खुशी ,रिया को पुरस्कार वितरित किया तथा अन्य छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया ।

इस अवसर पर डॉ हेमंत कुमार सेठ  प्रभागीय वन अधिकारी बागपत , श्रीमती पूजा चौधरी उप जिला अधिकारी बागपत एवं डॉ डीपी सिंह प्राध्यापक जनता वैदिक डिग्री कॉलेज बागपत भी उपस्थित रहे।