चीनी के बोरों से लदा ट्रक पलटा, विद्युत लाइन हुई क्षतिग्रस्त

बहसूमा। नगर के मोहल्ला बसी में बहसूमा छोटा मवाना बाईपास
तिराहे पर चीनी के बोरो से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक पलटने के कारण काफी देर तक मेरठ पौड़ी मार्ग भी बाधित रहा लेकिन बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह बाधित मार्ग को खुलवाया। जिसके बाद आने जाने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली।
बताते चलें कि बिजनौर जनपद में स्थित भिलाई शुगर मिल से ट्रक संख्या एचआर 55 एच 4727 चीनी के बोरे भरकर मेरठ पौड़ी मार्ग से होता हुआ दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह बहसूमा के कस्बा बसी में पहुंचा तो सामने से आ रही एक बस को बचाते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से समीप खड़े बिजली के तीन खंबे टूट गए और लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक बबलू पुत्र बसंत निवासी बिजनौर ने बताया कि ट्रक पलटते से उसे मामूली चोटें आई है लेकिन ट्रक पलटने से पहले ही वह ट्रक से नीचे कूद गया था जिससे उसकी जान बच गई। जैसे ही रोड पर चीनी के बोरो से लदा ट्रक पलटा सभी मार्ग पर काफी दूर तक जाम लग गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह जाम खुलवाया। ट्रक चालक ने बताया कि घटना की सूचना उन्होंने शुगर मिल के अधिकारियों को दे दी है। देर शाम पढ़ते हुए ट्रक मे लादे गए सभी बोरे दूसरे ट्रक में रखे गए हैं। जिसके बाद क्रेन की मदद से 20 गए ट्रक को सीधा कराकर रोड से हटवा दिया गया। ट्रक पलटने के कारण मेरठ पौड़ी मार्ग के किनारे खड़े बिजली के 3 पोल टूटने के कारण शाहपुर क्षेत्र की बिजली दिनभर गुल रही। हालांकि बिजली विभाग नए पोल को लगाने के लिए दिन भर कड़ी मशक्कत करता रहा।