बेटियां नही है किसी से कम निभाया पुत्र होने का धर्म
उरई (जालौन) आज उरई के राजेन्द्र नगर निवासी स्व,माता प्रसाद की पत्नी कुसुम देवी प्रजापति का अचानक स्वर्गवास हो गया जिससे परिवार में चीखपुकार और कोहराम मच गया जब बात कंधा देने की और मुखाग्निआयी तो उनके कोई लड़के नही थे तो इस मौके पर बेटियां भी कम नजर नही आई और पुत्र धर्म होने का पूरा फर्ज निभाया और कुसुम देवी की 5 बिटिया है और उनमें सबसे छोटी बेटी ममता रानी प्रजापति ने उनका अंतिम सस्कार पूरे रीतिरिवाज के अनुसार किया और मुखग्नि भी दी तो लोगो की आंखो में आंसू आ गए और तो लोगो ने समझा कि बेटियां भी लड़को से कम नही हैं