कठौन्द पुलिस ने एसओजी टीम व सर्विलांस टीम ने मिल कर  29 जुआरियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

कठौन्द पुलिस ने एसओजी टीम व सर्विलांस टीम ने मिल कर  29 जुआरियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल


उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के कुशल निर्देशन में थाना कुठौन्द पुलिस एवं एसओजी  व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम हदरुख- मड़ोरा के बीच खेतों में खेलने की सूचना पर कुठौन्द पुलिस व एसओजी टीम,सर्विलांस टीम द्वारा घेराबंदी कर थाना कुठौन्द ग्राम पजूना थाना सिरसाकलार निवासी उमेश कुमार पुत्र शिवसेवक आदि 29 शातिर जुआरियों  को जुआं खेलते  हुये माल फड़ व तलाशी में 2 लाख 10 हजार 530 रूपये एवं 52 अदद ताशपत्तों व 11 मोटर साइकिलें के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है ।