बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव

बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव

माधौगढ़ ( जालौन )- माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम अमखेड़ा के हनुमान हरि मंदिर पर हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया एक दिन पहले रामचरित मानस का पाठ का आयोजन किया गया आज सुबह रामचरित मानस पाठ के समापन के पश्चात् सुन्दर काण्ड का पाठ संगीत के साथ संपन्न हुआ सुन्दर काण्ड का पाठ हर महीने के मंगलवार को संगीत के साथ मंदिर परिसर मे होता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जी का जन्मदिन का आयोजन हुआ है श्रद्धालु की अपार भीड मंदिर मे थी महंत श्यामादास पुजारी ने बताया किअप्रैल वर्ष 2022 से हर मंगलवार सुन्दर काण्ड का पाठ होते होते एक वर्ष हो गया है यहाँ जो भी भक्त जो भी मनोकामना लेके प्रभु के चरणों मे आते है उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है मंदिर मे दूर दूर से भक्त आते है कई महिलाओं को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है हनुमान जी कृपा से जिन महिलाओ को हनुमान की कृपा से गोद भरी है वो महिलाओ ने अपने बच्चें को लेकर हनुमान जी के चरणों मे रखदिया तत्पश्चात मंदिर के महंत पुजारी श्यामादास ने बच्चों को तिलक लगाकर माला पहना कर बच्चों को आशीर्वाद दिया मंदिर परिसर जय सियाराम के आकाश भेदी जयकारों से गूँज उठा सुन्दर काण्ड पाठ के बाद सवामनी हवन यज्ञआचार्य पंडित प्रदीप द्वारा करवाया गया जिसमें भक्तों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया उसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण करके अपने जीवन को धन्य बनाया हर्ष वर्ष हनुमान हरि मंदिर मे हनुमान जन्मोत्सव व बुढ़वा मंगल का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है इस मौके पर अनिल सोनी, अशोक श्रीवास्तव, रामजी द्विवेदी, राकेश तिवारी, अवधेश तिवारी रामशरण दौहलिया, महावीर खरे,राघवेंद्र सिंह, हिमेश चंद्र,सुशील गुप्ता, प्रवीण गुप्ता,प्रियांशु गुप्ता,पल्लवी, रानी, सीमा,कृष्णा, शान्ति,पुष्पा,मीरा, राधा,रामसखी, मुन्नी, मंजू, निधि, साक्षी, गौरी, किशन, लोकेन्द्र, शालू,अवनी,अक्षु, मुन्नो व मिस्टी आदि सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद रहें