रामपुरा पुलिस ने कुंऐ में गिरी बृद्ध महिला को सुरक्षित निकालने की जनता द्वारा की गई सराहना

रामपुरा पुलिस ने कुंऐ में गिरी बृद्ध महिला को सुरक्षित निकालने की जनता द्वारा की गई सराहना


उरई(जालौन)।आज दिनांक थाना रामपुरा पुलिस को मोबाइल पर सूचना मिली। कि ग्राम मिर्जापुर जागीर में एक बृद्ध महिला कुएं में गिर गईं है। उपरोक्त सूचना पाकर थाना रामपुरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से कुएं में गिरी बृद्ध महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आम जनमानस ने जनपद जालौन पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की।