होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया
शिक्षा के बगैर तरक्की असंभव-कंचन
उरई। होली भले बीत गई हो लेकिन मित्रता, प्रेम, भाईचारा, सदभावना, सौहार्द और सम्मान के ‘रंग’ तो जीवन का आधार होते हैं, और जीवन में हमेशा बने रहते हैं। इन्हीं रंगों से सराबोर रहा कलचुरी महासंघ का होली मिलन समारोह।
सिटी सेंटर उरई में आयोजित होली मिलन समारोह में महासंघ के नए-पुराने महिला-पुरुष पदाधिकारियों व सदस्यों का उत्साह देखते ही बन रहा था। समारोह का शुभारंभ सभी ने भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा को गुलाल-चंदन लगाकर किया। फिर सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाइयों का आदान-प्रदान किया। खास बात यह है कि होली के त्योहार पर इस बार कलचुरी महासंघ ने मिलन भाईचारे को बढाने की एक कोशिश की गई है।मुख्य अतिथि कंचन जायसवाल सदस्या राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश ने कहा कि समाज की तरक्की बगैर शिक्षा के संभव नहीं है।समाज को शिक्षित कर हर आयाम को पाया जा सकता है। शिक्षा के प्रति सभी लोगों को मोह लगाने की जरूरत है। सबको सम्मान और मान देने से तरक्की संभव है। पत्रकार मनोज कुमार शिवहरे ने कहा कि सभी पाल्य अपने बच्चों शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा से जोड़े वहीं कुरीतियों का विरोध करें । इस मौके पर रामऔतार प्रदेश अध्यक्ष,जुगल किशोर शिवहर झांसी, मीरा शिवहरे, जय प्रकाश शिवहरे ,बसन्त शिवहरे बांदा, राजेन्द्र शिवहरे रघुवीर शरण शिवहरे प्रदेश उपाध्यक्ष, अशोक शिवहरे मनोज शिवहरे पत्रकार माधौगढ़ आशीष शिवहरे पत्रकार, लक्ष्मण दास शिवहरे, ओमप्रकाश शिवहरे लल्लू महाजन, सन्तोष कुमार शिवहरे,उदय शिवहरे प्रदीप शिवहरे, हरिओम, शिवहरे, कंचन शिवहरे, सुरेंद्र शिवहरे, ध्रुव शिवहरे, देवेंद्र शिवहरे माधौगढ़, अंकित शिवहरे, रामकुमार शिवहरे, सुशील जायसवाल, कमलेश शिवहरे फौजी, राज शिवहरे, ईंटों भोले शिवहरे, रामनरेश शिवहरे, अंकित शिवहरे, माधौगढ़, रामकुमार शिवहरे, अन्शू शिवहरे,शैलू शिवहरे, रामसिया शिवहरे सिरसा कलार संचालन संदीप तरसोलिया ने किया सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे