रामचरितमानस का अखंड पाठ , 108 श्रद्धालुओं द्वारा की गई शुरुआत, निकाली भव्य शोभायात्रा

रामचरितमानस का अखंड पाठ , 108 श्रद्धालुओं द्वारा की गई शुरुआत, निकाली भव्य शोभायात्रा

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय। कस्बे में  हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शुरू हुए रामचरितमानस के अखंड पाठ में मनसा मंदिर प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभयात्रा में यजमान धर्मग्रंथ रामायण सहित कलश लेकर  चले। शोभयात्रा में बैंड व ढोल की धुनों पर भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओ ने जमकर नृत्य किया, प्रभु श्री राम व हनुमान जी की प्रतिमा को रथों  पर पधराया गया। शोभयात्रा का जगह  जगह पुष्पवर्षा  से स्वागत किया गया।

अखण्ड मानस पाठ कार्यक्रम में  स्वामी श्री त्रयम्बकेश्वर जी महाराज के  परम सानिध्य में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मनसा मंदिर प्रांगण से यजमानों ने सर पर श्री  रामचरितमानस को रखा ,वहीं महिलाएं तुलसी के पौधे व कलश उठाकर  शोभयात्रा में शामिल हुई।बेंड व ढोल की धुनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया | वहीं संतो ने श्री राम व  हनुमान जी की मूर्ति को रथों में पधराया और शोभयात्रा का  शुभारम्भ किया। 

शोभयात्रा कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए लक्कड़ बाजार, बुढ़सैनी चौराहे से होकर  फार्महाउस पर सम्पन्न हुई, शोभयात्रा का कस्बे में जगह जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। भक्ति गीतों पर सुंदर  झांकियां आकर्षण का  केंद्र रही। पंडाल में पहुंचे यजमानों को आचार्य हरिओम शर्मा ने सभी को रामचरितमानस पाठ के बारे में बताया  तथा पूजन अर्चना कराते हुए मानस के अखण्ड पाठ की शुरुवात की गई।