294 मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना, जिला निर्वाचन अधिकारी ने रवानगी स्थलों का लिया जायजा
पोलिंग पार्टियां स्वतंत्र रूप से कराएं मतदान : जिला निर्वाचन अधिकारी
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र ,निष्पक्ष पारदर्शी व सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए तीन नगर पालिका व 6 नगर निकायों में कल 11 मई को 149 वार्ड के लिए 103 मतदान केंद्रों के 294 मतदेय स्थलों पर 2,67,886 मतदाता करेंगे मतदान| जिला प्रशासन ने 37 संवेदनशील केंद्र, 13 अतिसंवेदनशील केंद्र व 18 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों का निर्धारण करते हुए कुल 68 संवेदनशील केंद्र बनाए हैं | वहीं चुनाव के मद्देनजर जनपद को 14 ज़ोन व 44 सेक्टर में विभाजित किया गया है ,जिसके लिए जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं | दूसरी ओर नगर निकाय निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए 27 आरओ व 29 एआरओ की तैनाती की गई है | साथ ही विभिन्न व्यवस्थाओं के संपादन हेतु 15 प्रभारी अधिकारी एवं 40 सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जोनल मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिये गए हैं।
तहसील बागपत के निकाय बागपत, अग्रवाल मंडी टटीरी, अमीनगर सराय के लिए पोलिंग पार्टी की रवानगी सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत में की गई है ,बड़ौत तहसील के निकाय बड़ौत, छपरोली ,दोघट व टीकरी के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी कृषि उत्पादन मंडी समिति बड़ौत तथा खेकड़ा तहसील के निकाय के खेकड़ा व रटौल के लिये लखमी चंद पटवारी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट खेकड़ा से मतदान पार्टियों की रवानगी की गई है | सभी पोलिंग पार्टियों को जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव ने उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि, स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष होकर मतदान सकुशल संपन्न कराएं और टीम भावना के साथ सभी कार्य करें ।
बताया कि, सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतदान होगा ,पुलिस प्रशासन अलर्ट रहेगा तथा अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करते हुए उन पर कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।