मौजिजाबाद नांगल भगवानपुर तथा दाहा में निर्माणाधीन परियोजनाओं के औचक निरीक्षण में मिली घटिया सामग्री

मौजिजाबाद नांगल भगवानपुर तथा दाहा में निर्माणाधीन परियोजनाओं के औचक निरीक्षण में मिली घटिया सामग्री

••दोनों परियोजनाओं पर तेरह करोड़ से अधिक के होने हैं निर्माण कार्य
•• श्री शिव गौरखनाथ मंदिर पर पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण पर खर्च होने हैं 6 करोड़ 16 लाख
••बनाए जा रहे औषधि भंडार गृह के कार्य में भी गुणवत्ता का अभाव, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को जांच के आदेश

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत |जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के ग्राम मौजिजाबाद नांगल भगवानपुर पहुंचकर 6 करोड़ 16 लाख की निर्माणाधीन परियोजना श्री शिव गोरखनाथ मंदिर की पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया , जिसका निर्माण उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है | कार्य की गुणवत्ता अत्यधिक खराब देखकर जिलाधिकारी ने 3 सदस्य टीम की गठित | प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज साहू का स्पष्टीकरण किया तलब।

जिलाधिकारी ने कहा ,यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना में से एक है, इस कार्य में जो भी कार्य को साफ स्वच्छ ईमानदारी के साथ नहीं करेगा ,उनकी जवाबदेही तय की जाएगी और उन पर दंडात्मक कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी | उन्होंने सत्संग हॉल में खराब गुणवत्ता के दरवाजे, हैंडल, बायर मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और साफ कहा, कार्य संतोषजनक नहीं है।

निरीक्षण के इसी क्रम में जिलाधिकारी ने ग्राम दाहा में निर्माणाधीन औषधि भंडार गृह के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भारत सरकार के अंतर्गत ,कुल अविमुक्त राशि 6 करोड़ 96 लाख से बनाया जा रहा है | यहां भी कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई, जिसमें जिलाधिकारी को ईंट व सामग्री मानक के अनुरूप नहीं प्रतीत हो रही थी, जिस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए | उन्होंने कहा ,जो भी जनपद में निर्माण कार्य होंगे, उनकी गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए ,घटिया कार्य करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को बख्शा नहीं जाएगा | कार्य अच्छा करें ,तो कार्यदायी संस्थाएं आगे बढ़ेंगी , अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही निश्चित है | जिलाधिकारी ने इस मौके पर निर्माणाधीन औषधि भंडार कक्ष की इमारत से सीमेंट को देखा, तो उसकी भी गुणवत्ता अच्छी नहीं थी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि, साफ स्वच्छ ईमानदारी से ही कार्य करें, हेरा फेरी से कार्य करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा ।

इस अवसर पर एसडीएम बड़ौत सुभाष सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार डिप्टी कलेक्टर मल्लिका ,पुलिस क्षेत्राधिकारी , ईओ अनुज कौशिक, मनीष चौधरी आदि उपस्थित रहे।