जिलाधिकारी ने किया कावड़ मार्ग का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया कावड़ मार्ग का निरीक्षण

कावड़िया शिवभक्तों की यात्रा को सुगम और सरल बनाए जाने के लिए बागपत प्रशासन कटिबद्ध, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

••कांवड़ियों के लिए शिविर की लेनी होगी अनुमति, लगेंगे सडक के बाईं तरफ
••बिजरौल में सडक पर गंदगी देख डीपीआरओ को सफाई कराने के निर्देश

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत |जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण तथा सेतु निगम को निर्देशित किया कि, जहां बड़ौत में निर्माणाधीन पुल के निर्माण का कार्य चल रहा है, वहां जलभराव नहीं होना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान बड़ौत -मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग के बिजरौल गांव में सड़क पर गंदगी को देखकर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कांवड़ मार्ग पर साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए और कहा कि ,शिव भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो, उनकी यात्रा को मंगलमय और शुगम बनाए जाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। 

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि, कावड़ मार्ग पर सभी कैंप भड़ल की तरफ से बाएं तरफ ही लगाए जाएंगे ,जिन स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे, उन स्थानों पर अगर बिजली की कोई समस्या है ,तो बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ अवश्य वार्ता कर लें और व्यवस्था को दुरुस्त कराएं। निर्देश दिए कि, कावड़ शिविर कैंप बिना अनुमति के कोई भी ना लगाएं, अगर कोई कैंप लगाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कावड़ मार्ग के जिन स्थानों पर शिविर कैम्प स्थापित किए जाएंगे ,उनका भी बहुत ही सूक्ष्मता के साथ जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, एसडीएम सुभाष कुमार , पुलिस क्षेत्राधिकारी सविरत्न, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार आदि उपस्थित रहे।