स्थानीय महिलाए हो रही बदनाम कॉलोनियों के आसपास ओयो की आड़ में इंसानियत हो रही शर्मसार।

स्थानीय महिलाए हो रही बदनाम कॉलोनियों के आसपास ओयो की आड़ में इंसानियत हो रही शर्मसार।

इसरार अंसारी

मवाना । नगर क्षेत्र मवाना में हस्तिनापुर रोड स्थित गंगा ग्रीन कालोनी में निवास करने वाली महिला एवं युवतियों सरकारी संस्थानों में ड्यूटी करने वाले महिलाओं एवं युवतियों ने बताया कि ओयो होटल में चल रहे धंधे को देख उन्हें शर्मसार होना पड़ रहा हैं। कॉलोनी के बराबर में स्थित ओयो होटल स्थापित है तथा बराबर से गुजरते हैं तो आने जाने वाले राहगीर यही समझते हैं कि ओयो होटल से वापस लौट रहे हो जिसको लेकर बेकसूर कॉलोनी वासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। बता दें कि बिना अनुमति के अवैध रूप से संचालित खुलेआम जिस्मफरोशी का धंधा कराने वाला गिरोह एक फिर से सक्रिय हो गया है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की सख्ती के बाद ओयो होटल की आड में युवाओं की टोली शराब, सबाब आदि का सेवन कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं। कालोनी के लोगों ने बताया कि कालोनी के बाहर बने इन ओयो होटल का माहौल खराब होने से परिवार के सदस्यों ने दहशत के चलते बाहर घूमने से लेकर बाजार में निकलना बंद कर दिया है। इस मौके पर मौजूद महिलाओ ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से संचालित ओयो होटल को बंद करने की मांग उठाई है वही कॉलोनी वासियों ने कहा कि नगर में इस प्रकार के होटलों का खुलना नौजवान नस्ल को अंधकार की ओर ले जाने के बराबर है जिसमें उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने तत्परता दिखाते हुए ओयो नामक संचालित होटलों पर कार्यवाही करते हुए एक होटल को शहीद कर दिया है तथा अन्य होटल स्वामियों से शीघ्र ओयो होटल से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।