इधर गन्ने का बकाया भुगतान नहींं, उधर बिल अदायगी न होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई !
••किसान यूनियन की बैठक में नेताओं ने जताया आक्रोश
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत । गन्ने का बकाया भुगतान न होने के चलते किसानों द्वारा बिजली बिलों की अदायगी न कर पाने की स्थिति में विभाग द्वारा कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई पर आक्रोश व्यक्त करते हुए किसान यूनियन ने कहा कि, ऐसा किसी भी सूरत में सहन नहींं होगा। यूनियन ने सरकार पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शीघ्र ही बकाया भुगतान कराने की मांग की है।
नगर के कोताना रोड स्थित किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ बृजपाल सिंह तोमर के आवास पर संपन्न हुई बैठक में यूनियन के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह आर्य ने कहा कि, विद्युत विभाग किसानों के बिजली के कनेक्शन व घरेलू कनेक्शन ,विद्युत विभाग द्वारा काटे जा रहे हैं ,जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा । कहा कि, चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपए बकाया है, जब गन्ने का भुगतान नहीं मिल रहा है, तो किसान बिजली का बिल कहां से भरेंगे । बैठक में कहा गया कि, किसानों के बिल माफ करने का वादा सरकार द्वारा किया गया था, मगर किसानों के बिजली के बिल सरकार द्वारा अभी तक माफ नहीं किए गए। किसानों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है ।
इस मौके पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ बृजपाल सिंह ने चीनी मिलों से किसानों का भुगतान किए जाने की मांग की । बैठक में चंद्रपाल सिंह अशोक कुमार राजेंद्र सिंह धीर सिंह तोमर जयवीर सिंह सतवीर सिंह मलकपुर संजीव कुमार नरेश पाल सुमित कुमार आदि किसान नेता मौजूद रहे।