नेत्रदान जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी, प्रतियोगिता व सम्मान
•स्वाति शर्मा पोस्टर पेंटिंग एवं तनु स्लोगन राइटिंग में प्रथम
••छात्र-छात्राएं समाज को जागरूक करने में करें सहयोग रामसेवक शर्मा
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। भारत सरकार के नेत्रदान जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी 1 एवं जिला रेडक्रॉस समिति के संयुक्त तत्वाधान में एनएस पब्लिक स्कूल काठा में आयोजित पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगी में कु स्वाति शर्मा प्रथम, कु अंशिका शर्मा द्वितीय तथा कु अनन्या तृतीय स्थान पर रही । वहीं स्लोगन राइटिंग में कु तनु प्रथम ,कु अवनि चौधरी द्वितीय तथा कु अलीसी तृतीय स्थान पर रही । सभी को लायंस क्लब के मंडलीय चेयरमैन एवं जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव ला अभिमन्यु गुप्ता एवं जिला रेडक्रॉस समिति के कोषाध्यक्ष ला पंकज गुप्ता, प्रधानाचार्य ला रामसेवक शर्मा व सुबोध कुमार द्वारा जियालाल प्रेमवती सम्मान स्मृति चिह्न एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया ।
प्रधानाचार्य रामसेवक शर्मा ने बताया कि, विद्यालय के 96 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें सभी ने एक से एक बढ़कर पोस्टर बनाए एवं स्लोगन राइटिंग की। कहा कि, छात्र-छात्राएं नेत्रदान के प्रति जागरूकता अभियान में विशेष सहयोग कर सकते हैं । इस अवसर पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि, सभी को नेत्रदान जागरूकता में सहयोग करना चाहिए । बताया कि,मृत्यु के उपरांत 6 से 8 घंटे तक नेत्र बैंक की टीम को बुलाकर नेत्रदान कराया जा सकता है, जिससे दो व्यक्तियों के जीवन में रोशनी आ सकती है।इस अवसर पर अनिल कुमार ,श्याम रतन ,विक्रम, श्वेता ,शिवानी आदि सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे।