सांसद डॉ सत्यपाल सिंह की टटीरी के व्यापारियों से अपील, पहले अतिक्रमण हटाएं, किराया भी उचित दर से दें, तभी करेंगे सहयोग

रेलवे का नोटिस प्रकरण
रेलवे अधिकारियों के साथ कल होगा समाधान का प्रयास
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह से उनके कार्यालय में मिला और अग्रवाल मंडी टटीरी में रेलवे द्वारा भेजे गए नोटिस के विषय में जानकारी दी ,जिस पर उन्होंने ने व्यापारियों को साफ कहा कि,खुद ही एलॉटमेंट से अधिक अतिक्रमण हटाना होगा एवं बाकी किराया भी उचित दर से देना होगा, तभी कोई समाधान हो सकता है | सांसद के निर्देश पर रेलवे अधिकारी करेंगे समाधान का प्रयास | बैठक में नगर पंचायत चैयरमैन भी रहेंगे मौजूद |
उन्होंने आश्वस्त किया कि ,वह स्वयं आकर रेलवे अधिकारियों को बुलाकर समाधान कराने का प्रयास करेंगे, लेकिन उससे पहले सभी व्यापारी खुद ही अतिक्रमण को हटा दें |
प्रतिनिधिमंडल में पंकज गुप्ता संदीप गोयल विनोद गोयल अतुल जिंदल अरविंद शर्मा शशिकांत शर्मा डॉ कमला अग्रवाल अमित कश्यप आदि अनेक व्यापारियों ने अपनी व्यथा रखी और बताया कि, अधिकांश व्यापारियों के पास रोजी रोजी का और कोई साधन नहीं है | वहीं सांसद के निर्देश पर कल रेलवे अधिकारी आकर मौके पर सारे प्रकरण के बारे में विचार विमर्श करेंगे , जिसमें नगर पंचायत चेयरमैन डॉ विनोद कुमार भी बैठक में भाग लेंगे |