राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ दिवस मेडिकल कॉलेज में मनाया गया
उरई, जालौन। राजकीय मेडिकल कॉलेज जालीन उरई में गुरुवार को मानसिक स्वास्थ दिवस मनाया गया। जिसमे कॉलेज ऑफ नर्सिंग व डिपार्टमेन्ट ऑफ साइकेट्रिक के द्वारा मानसिक स्वास्थ के सम्बन्ध में दोनो डिपार्टमेन्ट ने मिलकर मनाया जिसका विषय (मेन्टल हेल्थ यूनिवर्सल ह्यूमन राईट) है यह दिन मानसिक स्वास्थ कि जागरूकता बढाने व मानसिक स्वास्थ कि अहमियत को समझाने के लिए मनाया जाता है। इस दिवस को मुख्य अतिथि व अतिथि वक्ता / (गेस्ट स्पीकर) डॉ धीरेंद्र असिस्टेंट प्रोफेसर (डिपार्टमेन्ट ऑफ साइकेट्रिक) उन्होंने बताया कि आज के समय मानसिक बीमारी एक गंभीर समस्या है। मानसिक स्वास्थ के सम्बन्ध में व्यक्ति के भावनात्मक मानविज्ञान व सामाजिक कल्याण से है। यह अधिक महात्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है और मानसिक स्वास्थ कि स्थित हम जो भी सोचते है या करते है या कहते है उसे प्रभावित करता है। डॉ० रीना कुमारी, प्रिसिंपल, कॉलेज ऑफ नार्सिग, द्वारा कहा गया कि इसे 1992 से मनाया जा रहा है वर्ल्ड फेडरेशन मनोचिकित्सा कांग्रेस इन कोप दाउन साउथ अफ्रीका के द्वारा शरूवात की गई व हर वर्ष इसको 10 अक्टूबर को जागरूकता के तौर पर मनाया जाता है उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ को ठीक रखने के लिए दिनचार्या में बदलाव लाना चाहिए एवम अपने 24 घन्टे को 3 भाग में बाँट देना चाहिए 8 घंटे कड़ी मेहनत से काम करना 8 घंटे कि अच्छी निंद सोना व बाकी के 8 घंटे परिवार स्वास्थ, भगवान व परोपकार के लिए लगना चाहिए।
इस कार्यक्रम में डॉ० प्रशान्त निरंजन सी०एम०एस, डॉ0 शैलेन्द्र नोडल आफिसर अनामिका राजपूत , हेड ऑफ डिपार्टमेन्ट ऑफ मनोचिकित्सा, डॉ धीरेंद्र असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रवीन कुमार सचान (एस०आर०), डॉ शशांक वर्मा (जे०आर०), डिपार्टमेन्ट ऑफ मनोचिकित्सा प्रोफेसर, उमा माहेश्वारी वाइस प्रसिपल कॉलेज ऑफ नर्सिंग असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा सिंह ( ऑफ साइकेट्रिक) डिपार्टमेन्ट) कॉलेज ऑफ नर्सिंग मास्टर ऑफ सेरेमनी व सभी फैकल्टी व छात्र छात्राएँ उपस्थित रहें। छात्र छात्राओं ने सावालात मानसिक स्वास्थ के विषय पर चर्चा कि गई। मानसिक रोग से सम्बधि प्रश्न और उत्तर किया। अतः मानसिक रोग से एक आम बीमारी है जैसे रक्त चाप सुगर कि बीमारी इत्यादि ।