राज कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया
उरई/जालौन। जालौन में रेलवे मेंस यूनियन एवं उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है। जालौन पुरानी पेंशन बहाली के लिए मैस रेलवे यूनियन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा कलेक्टर परिसर में सैकड़ों कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कहां की जब तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा वह अनशन में जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर जल्द से जल्द मांग पूरी करने की बात कही
।बता दे जालौन में रेलवे मेंस यूनियन एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया गया जिसमें सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राज कर्मचारी परिषद उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष राम बिहारी वर्मा ने तमाम संगठनों के कर्मचारीयों को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार ने केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारियों की 2004 से पेंशन व्यवस्था को बंद कर दिया गया था तभी से संगठन पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए संघर्ष कर रहा है जबकि कई अन्य राज्यों में पुरानी पेंशन बाहर कर दी गई है लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बाहल नहीं कर रही है अध्यक्ष ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है सरकार से अपनी मांग मरवाने के लिए आर-पार की लड़ाई लाइन पड़ेगी आज एक दिन का धरना कलेक्टर में दिया जा रहा है आने वाले दिनों में लखनऊ से लेकर दिल्ली तक अपनी आवाज बुलंद करने के लिए समस्त कर्मचारियों के संगठन तैयार हे क्योंकी गूंगी बहरी सरकार के कानों में जब तक संयुक्त कर्मचारी संगठन की आवाज के कानों में नहीं पहुंचेगी तब तक यह पुरानी पेंशन वाहन नहीं करेंगे वही संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष सुशील परासर ने कहा कि जब प्रदेश या देश में कोई समस्या आती है तो राज कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर वह काम करते हैं पिछले साल को कोरोनावायरस जैसी बीमारी के समय स्वास्थ कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा के लिए आगे आए थे और अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोनावायरस के मरीजों का इलाज किया था लेकिन सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए हाथ खड़े कर देती है लोकसभा चुनाव के पहले अगर पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो इसका मुंहतोड़ जवाब लोकसभा चुनाव में संयुक्त परिषद देगा धरने के दौरान जिले के सभी विभाग के संयुक्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।