शामली। त्यौहारों को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। त्यौहारों को शांतिपूर्वक एवं सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मियों को भी विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। बाजारों में बढती भीड को देखकर जहां जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है वहीं मनचलों पर भी कडी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं माहौल खराब करने वालों को भी प्रशासन द्वारा कडी चेतावनी दी गयी है। 22 अक्तूबर को धनतेरस, 23 को छोटी दीपावली, 24 को बडी दीपावली, 25 को गोवर्धन व 26 को भैयादूज का पर्व मनाया जाएगा। त्यौहारों को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट दिखाई दे रहा है। त्यौहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए एसएसपी अभिषेक ने पुलिसकर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देश पर बाजारों में भी जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है वहीं भीड को फायदा उठाकर महिलाओं से छेडछाड करने वाले मनचलों पर भी पुलिस की कडी नजर है, वहीं एंटी रोमियो स्क्वायड को भी बाजारों में मनचलों के खिलाफ अभियान चलाने तथा संदिग्ध दिखाई देने वाले लोगों से भी पूछताछ करने के आदेश दिए गए हैं।