नीलगाय से टकराई बाइक एक की मौत दूसरा गंभीर
नीलगाय से टकराई बाइक एक की मौत दूसरा गंभीर
- भट्टा मजदूरी का काम करते थे दोनों युवक
थानाभवन-बाइक पर सवार होकर चालान भरने के लिए कस्बे में आ रहे दो युवकों की बाइक सड़क से अचानक गुजर रही नीलगाय से टकरा गई। इसके बाद दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जबकि गंभीर घायल युवक जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव मानकपुर निवासी पंकज उम्र 24 वर्ष अपने दोस्त हारुण उम्र 24 वर्ष के साथ अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ दिन पहले ही चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा काटे गए चालान को भरने के लिए कस्बा थानाभवन के लिए गांव से चला था। गांव मंटी हसनपुर के पास खेत से अचानक सड़क पार करने के लिए तेजी से निकली नीलगाय से पंकज की मोटरसाइकिल टकरा गई। जिससे दोनों सड़क पर दूर जा गिरे और दोनों को गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां पंकज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना दोनों के परिजनों को दी गई। दोनों के परिजन अस्पताल में पहुंचे वहीं पुलिस ने मृतक पंकज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है। जबकि पंकज की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार पंकज तीन भाई एवं एक बहन परिवार में थे पंकज भट्टा मजदूरी का काम करता था। वही उसका दोस्त भी भट्टा मजदूरी का काम करता था। जबकि घायल हारून को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। फिलहाल हादसे के बाद से जहां पंकज के परिवार वालों ने कोहराम मचा है तो वही हारून की गंभीर हालत के कारण परिजनों को चिंता सता रही हैं।