पुलिस भर्ती परीक्षा :खेकड़ा के चार केन्द्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई परीक्षा

पुलिस भर्ती परीक्षा :खेकड़ा के चार केन्द्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई परीक्षा

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे के चार केन्द्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा के बाद सडकों पर जाम जैसे हालात रहे।

कस्बे में जैन इंटर कालेज, गांधी इंटर कालेज, जैन एकेडमी तथा लख्मी चंद पटवारी कालेज को यूपी बोर्ड परीक्षा का केन्द्र बनाया गया था। सभी केन्द्रों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था रही। प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा कक्ष तक कडी चौकसी रही। किसी भी केन्द्र से किसी तरह की कोई घटना की सूचना नही मिली है।

गांधी कालेज में एक परीक्षार्थी को उठा पेट दर्द
गांधी इंटर कालेज के केन्द्र व्यवस्थापक उमेश कुमार ने बताया कि दूसरी पाली में एक परीक्षार्थी को अचानक तेज पेट दर्द हुआ। उसे तत्काल उपचार दिलाया गया। परीक्षार्थी ने गुर्दे में पथरी होने की जानकारी भी दी। बाद में आराम होने पर परीक्षार्थी रवाना हुआ।
केन्द्र के पास की फोटो स्टेट दुकानें कराई बंद

परीक्षा केन्द्र के पास की फोटो स्टेट दुकानों को अधिकारियों ने बंद करा दिया। सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा होना बताया गया। अधिकारियों का कहना था कि पेपर माफिया फोटो स्टेट की दुकानों का फायदा उठा सकते हैं।