आरोग्यम हास्पिटल पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन चिकित्सकों ने मरीजों को दिया निःशुल्क परामर्श, दवाईयां भी दी
जानकारी के अनुसार शहर के दिल्ली रोड स्थित आरोग्यम हास्पिटल में रविवार को चैथे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ लार्ड विश्वकर्मा चैरिटेबिल ट्रस्ट के अध्क्ष डा. अजय बाबू शर्मा व प्रबंध समिति के विपिन कुमार जांगिड ने किया। शिविर में दिल्ली के प्रसिद्ध यूरोलाजिस्ट डा. विशाल सिंह की ओपीडी में मरीजों की लाइन लगी रही। डा. विशाल ने बताया कि असंयमित जीवन शैली और प्रदूषित भोजन के कारण लीवर और किडनी पर अत्याधिक दबाव रहता है जिसके कारण मूत्र संस्थान के रोगों की शिकायतें भी लगातार बढ रही है। सही समय पर विशेषज्ञों की सलाह से किडनी को डायलिसिस पर जाने से बचाया जा सकता है। काइरोप्रैक्टिक और हिजामा थेरेपी एक्सपर्ट डा. धर्मेन्द्र तोमर ने मरीजों को फिजियोथैरेपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक्सरसाइज और शारीरिक श्रम करने से रक्त प्रवाह सुचारू रूप से होने और रक्त वाहिनियों के सिकुडने से नाडियों पर अतिरिक्त तनाव के कारण शरीर के अंगों में दर्द बन जाता है। समय से उपचार, व्यायाम एवं योग से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। शिविर में इनफर्टिलिटी इशू एक्सपर्ट और पंचकर्म विशेषज्ञ महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञा डॉक्टर हिमांशी तोमर ने महिला मरीजों की जांच कर निःशुल्क परामर्श दिया ।इस अवसर पर मरीजों को निशुल्क दवाईयां भी दी गयी। इस अवसर पर प्रदीप विश्वकर्मा, दिनेश धीमान, अशोक आर्य, महेश धीमान, कन्हैयालाल, हास्पिटल मैनेजर नीरज पांचाल, सोनिया, शिवानी, नीलम, चंद्रवीर, फलक आदि भी मौजूद रहे।