सीएम योगी की जनसभा कल, सफलता के लिए भाजपा ने की बैठक, दी जिम्मेदारी

सीएम योगी की जनसभा कल, सफलता के लिए भाजपा ने की बैठक, दी जिम्मेदारी

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा बागपत के गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर बैठक की। जनसभा में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जंयत चौधरी भी आयेंगे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी एनडीए के प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान के पक्ष में संबोधन करेंगे। 

भाजपा की बैठक के दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भीड़ जुटाने का लक्ष्य सौंपा गया।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी डॉ अशोक नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जंयत चौधरी की जनसभा को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह है। दावा किया कि, एनडीए व रालोद के संयुक्त प्रत्याशी डॉ राजकुमार सागंवान बागपत में सबसे ज्यादा वोटों से जिताकर संसद में जा रहे हैं। 

बैठक में रैली को सफल बनाने के लिए जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री डॉ चन्द्रमोहन ने भीड़ जुटाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने अब तक की तैयारियों पर समीक्षा की और विधानसभावार कार्यकर्ताओं को रैली में लाने का लक्ष्य दियरहेअध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने कहा ,जिस किसी भी कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे ईमानदारी से निभाएं साथ ही रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जनसभा में लाकर सभा को सफल बनाएं। संचालन जिला महामंत्री एड बिजेंद्र शर्मा ने किया।

इस दौरान लोकसभा संयोजक व पूर्व विधायक जितेंद्र सतवई विधायक योगेश धामा, राज्यमंत्री केपी मलिक प्रतिनिधि पंकज मलिक, निर्वतमान जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, पूर्व मंत्री सहाब सिंह, प्रदीप ठाकुर,गोविन्द चौधरी, डॉ पुष्पेन्द्र तोमर, हरबीर सिंह, अनिल तोमर, अनिता खौखर, कवरपाल गुर्जर, अश्विनी त्यागी, पूर्व विधायक सहेन्द्र सिंह प्रतिनिधि आशीष कुमार, सुदेश चौहान , लोकसभा विस्तारक तरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।