ऋषिकुल विद्यापीठ के छात्रों ने गांव जागोस का नाम किया रोशन, जिलाधिकारी ने दिए चैक व मेडल
संवाददाता अमित जैन
छपरौली। ऋषिकुल विद्यापीठ के छात्र छात्राओं ने अपने कालेज सहित जनपद स्तर पर अपने गांव का नाम भी रोशन किया।
इस विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा कु स्वाति कौशिक पुत्री अनिल कौशिक ने 500 अंकों में से 479 अंक प्राप्त किये ,वहीं इसी कॉलेज से श्रेया शर्मा पुत्री नीरज शर्मा ने अपने कॉलेज का नाम रोशन करते हुए 474 अंक प्राप्त किये। साथ ही गांव के मेधावी छात्र वैभव शर्मा ने आदर्श नंगला के सीएचएस इंटर कॉलेज में पढते हुए 474 अंक प्राप्त कर अपने गांव का नाम दूसरे विद्यालय में भी रोशन करने पर गांव में दिनभर जश्न और बधाई दी जाती रही ।
तीनों छात्रों के अच्छे अंक प्राप्त होने पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने ₹21000 के चैक सभी को दिए गये तथा एक-एक टैबलेट ,प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मेधावी बच्चों के सम्मानित होने पर उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। जबकि छात्र-छात्राओं का कहना है कि, माता-पिता एवं गुरुजनों का आशीर्वाद तथा लगातार अध्ययन उनकी सफलता का आधार रहा, भविष्य में भी गांव का नाम रोशन करने में कसर नहीं छोड़ेंगे । ग्राम प्रधान निशा शर्मा ने भी पुरस्कृत व मेधावी स्वाति कौशिक, श्रेया शर्मा व वैभव शर्मा को जनपद ही नहीं प्रदेश और देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।