जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी छापेमारी में एआरटीओ कार्यालय से पकड़े 7 दलाल

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी छापेमारी में एआरटीओ कार्यालय से पकड़े 7 दलाल

संभल  लगातार मिल रही दलाली की शिकायतों को लेकर आज शनिवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संभल एआरटीओ कार्यालय पर संयुक्त रूप से छापमार कार्रवाई की। अधिकारियो द्वारा की गयी इस औचक कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मच गया। अधिकारियो ने मौके से कुछ लोगो को पकड़ा है जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगो के नाम सामने आये है। इन लोगो की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।

शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत किसी भी प्रकार की दलाली से बचाव हेतु एआरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को पूरी तरह फेसलेस कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी कार्य ऑनलाइन होने की व्यवस्था भी की गयी है मगर इसके बाद भी एआरटीओ से सम्बंधित कार्य कराने को तमाम दलाल सक्रिय है। इन दलालो को लेकर तमाम शिकायते लगातार प्रशासनिक अधिकारियो से की जा रही थी। इसी को लेकर आज शनिवार की दोपहर जिलाधिकारी डा० राजेंद्र पेंसिया व पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने अचानक ही एआरटीओ कार्यालय पर छापेमारी की। अधिकारियो को देख मौके पर हड़कंप मच गया और अफरातफरी मच गयी। इस दौरान मौके से भाग रहे कुछ लोगो को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। अधिकारियो ने कार्यालय परिसर में घूम रहे लोगो से भी पूछताछ की। अधिकारियो ने कार्यालय के सिस्टम पर भी जाकर जांच पड़ताल की। करीब आधे घंटे की जांच पड़ताल के बाद कुछ और लोगो के नाम भी सामने आये है। इनके बारे में जांच करने के निर्देश अधिकारियो द्वारा दिए गए है।

इसके बाद अधिकारियो ने रजिस्ट्री कार्यालय पर भी छापा मारा। अधिकारियो द्वारा की गयी इस कार्रवाई के दौरान एडीएम प्रदीप वर्मा, एसडीएम विनय कुमार मिश्र व सीओ अनुज कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।