क्रिकेटर प्रवीण कुमार द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन, दिए खेल के टिप्स, लक्ष्य के लिए परिश्रम करने की दी सीख
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बड़ौत|। धामा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने फीता काट कर किया। इस दौरान सिवालखास के पूर्व विधायक जितेंद्र सतवई भी मौजूद रहे।
इस मौके पर क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने कहा कि, पूरा दिन ग्राउंड में दौड़ते रहने से कामयाबी नहीं मिलती,बल्कि एक लक्ष्य को तय कर कठिन परिश्रम से सफलता मिलेगी। उन्होंने युवा क्रिकेटरों को संदेश देते हुए कहा कि, खेलों के साथ साथ पढ़ाई भी बहुत जरूरी है। उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ियो को क्रिकेट की बारीकियों के बारे में बताते हुए आवश्यक टिप्स भी दिए।
इस दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र सतवई ने कहा कि ,अपने माता पिता और गुरुजनों का सम्मान करते हुए किसी भी कार्य को पूरे मनोयोग से करें ,तो सफलता निश्चित मिलेगी। डे-नाइट खेली गयी क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच बूढ़पुर और चंडीगढ़ के बीच हुआ,जिसमें बूढ़पुर ने जीत हासिल की। क्रिकेट मैच की अंपायरी रोहित विक्टर व अंकित धामा ने तथा कमेंट्री शोएब खान शामली ने की।
इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर ने अतिथियों को शाल औढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस दौरान अंकुर धामा, मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, राष्ट्रीय लोकदल के युवा नेता गौरव तोमर, देवेन्द्र धामा, अक्षय पंवार, पंकज ठाकुर, चौधरी सुभेपाल सिंह, अंकित धामा, आशीष मलिक, अश्वनी तोमर, आकाश, नितिन तोमर, प्रभात स्वामी आदि मौजूद रहे।