आठ साल बाद डिप्टी सीएमओ का हत्यारा दबोचा गया
संवाददाता - सतेंद्र राणा
आठ साल बाद डिप्टी सीएमओ का जलालाबाद निवासी हत्यारा दबोचा गया। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने आठ साल पहले बिजनौर के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुरेश जौहरी की हत्या में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी रहीस निवासी कस्बा जलालाबाद, शामली को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ही डॉक्टर पर गोली चलाई थी। वर्तमान में वह गाजियाबाद में रह रहा था। उसके तीन साथियों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लद्घावाला निवासी डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुरेश जौहरी बिजनौर में डिप्टी सीएमओ थे। वह रोजाना मुजफ्फरनगर से बिजनौर आना-जाना करते थे। एक अप्रैल 2014 को वह बिजनौर जाने के लिए जानसठ बस अड्डे पर जा रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस मामले में एक आरोपी शामली जनपद के थानाभवन के कस्बा जलालाबाद का मूल निवासी रहीस फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। उसे सोमवार को नई मंडी कोतवाली पुलिस ने पचैंडा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।नई मंडी कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि हत्या का मुकदमा मृतक के भाई लद्घावाला निवासी दिनेश जौहरी ने कराया था। प्लाट विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया गया था।बताया गया कि शेरनगर निवासी इरफान और जलालाबाद निवासी रहीस ने गोली चलाई थी। इरफान और दो अन्य को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। रहीस फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ 11 नवंबर 2014 को कुर्की भी की गई, लेकिन वह पुलिस से बचकर इधर-उधर रहता रहा। वर्तमान में वह गाजियाबाद के गरिमा गार्डन में रह रहा था। आरोपी का चालान कर दिया गया है।