भगत सिंह हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

भगत सिंह हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
 पुलिस जल्द कर सकती है भगत हत्याकांड का खुलासा
कांधला। गांव भारसी निवासी किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या किए जाने के प्रकरण में पुलिस वारदात के समीप है,मोबाइल लोकेशन से कई अहम सुराग हाथ लगने पर वारदात का जल्द खुलासा कर सकती है।
 थाना क्षेत्र के गांव भारसी निवासी किसान भगत सिंह उर्फ लड्डू उम्र 55 वर्ष 23 नवंबर को अपने घर से नौकर लेने की बात कहते हुए जनपद बागपत के गांव असारा में बाइक से सवार होकर घर से निकला था। देर रात तक भी घर नही पहुंचने पर परिवार के लोगों ने स्थानीय थाना में किसान भगत सिंह की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 24 नवंबर सुबह किसान के बेटे गौरव के पास सूचना आई थी कि उसके पिता का शव लहूलुहान अवस्था में जनपद बागपत के गांव और असारा में पड़ा हुआ है। सूचना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर जाकर देखा तो किसान के सर पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक कें पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस घटना के काफी करीब है मोबाइल लोकेशन के आधार पर जल्दी वारदात का खुलासा किया जाएगा। हत्या के तार दूसरे जनपद से जुड़ा होना भी कई दिनों से सामने आए है। सभी बिंदुओं पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा पुलिस वारदात के बेहद करीब है।