शामली शुगर मिल को गन्ना देने से किसानों का इंकार
कंडेला, शेखुपुरा, हिंगोखेडी व जगनपुर के किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
तितावी अथवा खतौली मिल का सप्लाई कांटा लगाने की मांग
शामली। गांव कंडेला, शेखुपुरा, हिंगोखेडी व जगनपुर के ग्रामीणों ने शामली शुगर मिल द्वारा बकाया भुगतान न करने पर आक्रोश जताते हुए मिल को गन्ना देने से इंकार करते हुए डीएम से गांव में तितावी या खतौली शुगर मिल का सप्लाई कांटे लगाए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को गांव कंडेला, शेखुपुरा, हिंगोखेडी व जगनपुर के दर्जनों किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि चारों गांवों के किसानों ने शामली शुगर मिल द्वारा बकाया गन्ने का भुगतान न करने पर अपना गन्ना देने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि शामली शुगर मिल ने किसानों के बकाया का अभी तक भुगतान नही किया है जिसके कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है, इसी के चलते किसानों ने शामली मिल को गन्ना न देने का फैसला किया है। ग्रामीणों ने डीएम से मांग की कि सभी गांवों के किसानों के लिए गांव में तितावी शुगर मिल अथवा खतौली शुगर मिल का सप्लाई कांटा लगाया जाए। इस मौके पर मदनसिंह, जनकसिंह, सुरेन्द्र सिंह, मनोज चौहान, रामबीर प्रधान, शीशपाल, प्रेमसिंह, रिषिपाल, सुरेशपाल, सुरेन्द्र कनकसिंह, रोशनलाल, इसमसिंह, कालूराम, पीतम सिंह आदि भी मौजूद रहे।