संगल स्वीट्स पर खाद्य विभाग की छापेमारी, तीन सैंपल भरे

संगल स्वीट्स पर खाद्य विभाग की छापेमारी, तीन सैंपल भरे
डीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम की कार्रवाई
कांधला के भभीसा से भी मावा का सैंपल भरा

शामली। त्यौहारों के मद्देनजर मिलावटी मिठाईयों बनाने वालों के खिलाफ खाद्य विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने शहर के धीमानपुरा स्थित संगल स्वीट्स पर छापेमारी करते हुए छेना छोस्ट रंगीन, बर्फी व छेना के रसगुल्ले का सैंपल भरा। इसके अलावा टीम ने भभीसा में भी एक दुकान पर छापेमारी करते हुए सैंपल भरकर जांच के लिए भेज दिए।
जानकारी के अनुसार त्यौहारी सीजन में कहीं भी मिलावटी मिठाईयों का निर्माण व बिक्री न हो, इसके लिए डीएम जसजीत कौर ने खाद्य विभाग को कडे निर्देश जारी किए हैं। डीएम के निर्देशों के बाद खाद्य विभाग द्वारा मिठाईयों की दुकानों पर लगातार छापामार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में खाद्य विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज तोमर के नेतृत्व में टीम ने शहर के धीमानपुरा स्थित संगल स्वीट्स बनत वालों के यहां छापेमारी करते हुए वहां से छेना टोस्ट रंगीन, बर्फी व छेना का रसगुल्ले के तीन सैंपल भरकर जांच के लिए भेज दिए। वहीं टीम ने कांधला के भभीसा में भी जाहिर के यहां से मावा का एक सैंपल भरकर उसे जांच के लिए भेज दिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज तोमर ने बताया कि सभी सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया गया है, परिणाम आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार, प्रजन सिंह आदि भी मौजूद रहे।