हाफिज इरशाद अशरफी ने बड़ी मस्जिद की इमामत से इस्तीफ़ा देने का मस्जिद में किया आम ऐलान
उरई।कालपी जुलेहटी की बड़ी मस्जिद के इमाम हाफिज इरशाद अशरफी ने सैकड़ों नमाजियों की मौजूदगी में मस्जिद से यह बड़ा ऐलान कर दिया है कि हम करीब 23 सालों से बड़ी मस्जिद की इमामत की जिम्मेदारी बखूबी निभाते चले आ रहे हैं ,और हमने नमाज पढ़ाने का कभी कोई पैसा तनख्वाह नहीं ली फ्री में अपनी पूरी जिम्मेदारी को निभाया और हर वक्त मस्जिद की भलाई व तरक्की के लिए पूरी कोशिश करते रहे।
अब हम 23 सालों की खिदमत करके और कुछ वजहों को देखते हुए आज आप सब नमाजियों के सामने मैं इमामत को छोड़ने व इमामत से इस्तीफा देने का ऐलान करता हूं अब मेरा इस मस्जिद की इमामत व किसी तरह के मामलात से यहां के उन सब से बरी होता हूं अब मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी अब यहां जो भी हो उससे मैं अपने आपको बरी उज़्ज़िमा करता हूं।और मेरा उन सभी मीडिया से जुड़े पत्रकार भाइयों से अनुरोध है कि अब आगे कोई भी मेरा समाचार खबर लगे उसमें मेरा नाम बड़ी मस्जिद के इमाम से ना लिखा जाए। और मेरे इस्तीफा को सुनाने पर जिन नमाजियों ने मेरे भाइयों बुजुर्गों ने मुझे ना जाने की सलाह दी मुझे रोकने की कोशिश की मैं उन सबकी मोहब्बत का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं। शहर के मामलात को अमन शांति भाईचारे में कायम रखने के लिए जैसे मेरी पहले कोशिश रही है उसमें मैं हमेशा साथ रहूंगा।