प्रशासन ने लगाई यमुना पुल पर वाहनों पर रोक
उरई(जालौन) जालौन औरैया की सीमा को जोड़ने वाले यमुना पुल पर जालौन और औरैया के प्रशासन ने भार वाहनों पार पूर्णता रोक लगा दी है थाना प्रभारी अखिलेश दिवेदी ने बताया की आज शाम 6 बजे से जालौन औरैया पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बन्द कर दिया गया है आगामी आदेशों तक पुल से न तो जालौन से औरैया की ओर और न ही औरैया से जालौन की ओर कोई भी भरी वाहनों को निकलने नही दिया जाएगा अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पाया गया है की पुल में अधिक जैमिपिंग होने के चलते पुल पार आवागमन पार रोक लगाई गई है रोक कब हटेगी इसकी सूचना अभी नहीं है लेकिन कोई हादसा न हो जाए जिसके मद्देनजर पुल पर भारी आवागमन पर पूर्णता रोक लगाई गई है