फैंसी ड्रेस एवं डांस कम्पीटिशन का हुआ आयोजन

फैंसी ड्रेस एवं डांस कम्पीटिशन का हुआ आयोजन
कैराना। सेन्ट आर सी साइंटिफिक कांवेन्ट स्कूल में प्राथमिक वर्ग में फैंसी ड्रेस एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 
मंगलवार को नगर में स्थित स्कूल में नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने  सुन्दर प्रस्तुति दी। छात्रों ने विभिन्न रूपों में वेश धारण कर अच्छा प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने नेता अभिनेता, सैनिक, अध्यापक, डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक एवं समाज सुधारक की वेशभूषा में उपस्थित होकर अन्य छात्र-छात्राओं को अच्छा बनने एवं अच्छा करने के लिए प्रेरित किया। नाट्यकला प्रदर्शन में छात्र-छात्राओं ने सुन्दर एवं मनमोहक नृत्य कर अच्छा कौशल प्रदर्शन किया। कक्षा 4 में जिया मेहदी, अर्नव चौहान, अबुजर, जयन्त वर्मा अक्षिता आकृति, कीर्ति परी व सिद्धि कक्षा 5 में वैष्णवी, उर्वशी रोड नव्या, उद्धव चौहान, नक्ष चन्द्रा व देवाश शर्मा ने अच्छा कौशल प्रदर्शन कर दर्शकों को ताली बटोरने के लिए बाध्य किया। प्रधानाचार्य यशस्वी पंवार ने छात्रों के अच्छे प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बद्ध है इसलिए ही सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय में किया जाता है। रूचि अनुसार छात्र-छात्रा प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी कला को प्रदर्शित करते है। सभी छात्रों को समय-समय पर विद्यालय में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता आयोजन में अजीत चौहान, ममता शर्मा,  शिवानी, समरीन व प्रदीप कौशिक शिक्षक का विशेष योगदान रहा।