मजदूरों के बजाय जेसीबी से हो रही राजवाहे की सफाई
राझड के ग्रामीणों में आक्रोश, ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
राजवाहे की सफाई में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया
गढीपुख्ता। क्षेत्र के गांव राझड से गुजर रहे राजवाहे की सफाई में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही व मजदूरों के बजाय जेसीबी सेसफाई कराए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने ठेकेदार के सफाई कार्य का कडा विरोध करते हुए डीएम से मामले की शिकायत करते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गांव भनेडा उद्दा से निकलकर कैराना तक जाने वाले राजवाहे से कई गांवोंके किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं। समय-समय पर सिंचाई विभाग द्वारा राजवाहे की साफ सफाई भी कराई जाती है लेकिन इस बार सिंचाई विभाग के प्राइवेट ठेकेदार द्वारा राजवाहे की सफाई के दौरान लापरवाही बरती जा रही है, राजवाहे की सफाई भी नाममात्र की जा रही है जिससे किसानों में आक्रोश बढता जा रहा है। उक्त राजवाहा गढीपुख्ता के गांव राझड से भी निकल रहा है, जहां भी ठेकेदार केवल नाम मात्र को ही सफाई कर रहा है। ग्रामीणों योगेश चेयरमैन, रमेश पंवार, सतेन्द्र, रोहताश सिंह, खचेडू, श्रीपाल, मदन, भूषण आदि का आरोप है कि इस राजवाहे से सैंकडों गांवों के किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं लेकिन ठेकेदार की हठधर्मिता व दबंगता के चलते राजवाहे की सफाई नाममात्र को की जा रही है जबकि नियम यह है कि राजवाहे की सफाई मजदूरों से कराई जाती है जबकि ठेकेदार जेसीबी का सहारा ले रहा है जिससे राजवाहे की सफाई भी ठीक तरह से नहीं हो रही है, जब ग्रामीण इसका विरोध करते हैं तो ठेकेदार दबंगता दिखाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठीक तरह से सफाई न होने से राजवाहा कई बार ओवरफ्लो हो जाता है जिससे आसपास के गांवों में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है और ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करना पडता है। ग्रामीणों ने डीएम से मामले का संज्ञान लेकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने व राजवाहे की सफाई ठीक तरह से कराए जाने की मांग की है।