बिना अनुमति धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर उतारने के निर्देश

बिना अनुमति धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर उतारने के निर्देश
एसडीएम कैराना ने अधिसूचना जारी होने से पहले  बिना परमिशन लगे लाउडस्पीकर न उतारने पर दी कार्रवाई की चेतावनी
कैराना।  एसडीएम ने धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति लगाए गए लाउडस्पीकरों को अधिसूचना जारी होने से पहले न उतारने वाले लोगों   पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को एसडीएम कैराना शिवप्रकाश यादव ने धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति लगाए गए लाउडस्पीकरों को पालिका चुनाव अधिसूचना जारी होने से पहले उतारने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिना प्रमिशन लगाए गए लाउडस्पीकरों को अधिसूचना जारी होने से पहले खुद ही उतार लें,अन्यथा उन्हे प्रशासन द्वारा उतरवाया जायेगा और परमिशन न लेने वाले लोगों के खिला सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने आगे कहा की जिन लोगों के पास लाउडस्पीकरों की अनुमति है वो भी नियमों पालन करते हुए हल्की ध्वनी का प्रयोग करें।नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जायेगी।