नाबालिग पुत्रियों से छेडछाड का आरोप लगाया

शामली। शहर के दिल्ली रोड निवासी एक व्यक्ति नेएक युवक पर उसकी नाबालिग पुत्रियों से छेडछाड करने व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार दिल्ली रोड स्थित नगर पालिका क्वार्टर निवासी इस्लाम ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी दो नाबालिग पुत्रियां हैं, जिनके साथ आए दिन एक युवक छेडछाड करता रहता है और जब उसकी पुत्रियां उसका विरोध करती है तो वह उन्हें जान से मारने की धमकी देता है। उसने शामली कोतवाली पुलिस को आरोपित के खिलाफ शिकायती पत्र भी दिया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते उसका परिवार दहशत में है। पीडित ने डीएम से मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की गुहार लगायी है।