नहीं रुक रही किसानों के ट्यूबवेलों से सामान चोरी की घटनाएं किसान परेशान चोर बे लगाम।
ब्यूरो इसरार अंसारी
मवाना। क्षेत्र में किसानों के ट्यूबवेलों पर हो रही चोरी की घटनाओं मैं दिन पर दिन इजाफा होता दिख रहा है थाना पुलिस चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में असफल साबित हो रही है। बुधवार को बहसूमा थाना क्षेत्र से सह संवाददाता मोबिन सलमानी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार। बहसूमा कस्बे के जंगल में बीती रात बदमाशों ने किसानों के खेत में लगी ट्यूबवेलों से सामान चोरी कर लिया। घटना से गुस्साए लोगों ने खेतों में ट्यूबवेलों पर ही जमकर हंगामा किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली। बतादें कि बहसूमा कस्बे के जंगल में बुधवार की देर रात्री किसान हरबीर सिंह, सुमित चाहल, सतपाल, लोकिद्रं, अरविंद, रविंद्र, कवरपाल, जयपाल, रविंद्र के खेतों में लगी ट्यूबवेलों से चोरों ने सामान चोरी कर लिया। लगातार हो रही चोरी घटनाओ से गुस्साए किसानों ने खेत में ही हंगामा शुरू कर दिया। किसानों का कहना है कि बदमाश खुले घूम रहे हैं। पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर शांत किया। नगर व क्षेत्र में चोरों का आतंक मचा हुआ है। मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने दो दर्जन ट्यूबवेलों की दीवार और छत में कुंबल कर हजारों रुपए के स्टार्टर ,तार कट आउट, चोरी कर ले गए। किसानों ने ट्यूबवेलों पर ही हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया। किसानों ने थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। किसानों ने कहा कि यदि एक हफ्ते के अंदर चोरी का पर्दाफाश न किया तो धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे। पत्रकारों से बात करते हुए हरबीर सिंह, सुमित चाहल, सतपाल, लोकिद्रं, अरविंद, रविंद्र, कवरपाल, जयपाल, रविंद्र आदि किसानों ने बताया कि उनके खेत में लगी ट्यूबवेलों से अज्ञात चोरों ने दीवार एवं छत में कुबंल कर हजारों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए। उन्होंने फोन कर थाना पुलिस को जानकारी दी। बहसूमा थाना से उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि कि किसानो की ट्यूबवेलो पर हुई चोरी की घटना की तहरीर आ चुकी है। चोरो को पकडकर खुलासा किया जायेगा।
पहले भी हो चुकी है चोरी
बुधवार को अज्ञात चोरों द्वारा पहले भी थाना क्षेत्र के मौहम्मदपुर शकिस्त, बहसूमा, मौडकला, सदरपुर के जंगल में ट्यूबवेलों पर कई बार चोरियां हो चुकी हैं। पिछले कुछ समय से ट्यूबवेलों पर लगातार चोरियां हो रही हैं। लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पा रही है और न ही चोरों को गिरफ्तार कर पाई है। जिससे किसानों में आक्रोश है।