राशन डीलर के विरुद्ध उपभोक्ताओं में फूटा गुस्सा राशन कम देने का आरोप एसडीएम से की शिकायत।
मवाना इसरार अंसारी। नगर में स्थित मोहल्ला हीरालाल निवासी दर्जनों उपभोक्ताओं ने राशन डीलर पर राशन कम देने एवं धांधली करने व रासन पूरा मांगने पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। बता दें कि नगर एवं तहसील क्षेत्र में राशन डीलरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है आए दिन क्षेत्र के एक ना एक राशन डीलर की शिकायत लेकर उपभोक्ता तहसील में पहुंच रहे हैं। मंगलवार को नगर के मोहल्ला हीरालाल निवासी राशन उपभोक्ताओं ने तहसील में पहुंचकर अपने वार्ड के राशन डीलर पर राशन कम देने तथा राशन पूरा मांगने पर गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है उपभोक्ताओं का कहना है कि उक्त राशन डीलर पूर्व में समाधान दिवस में भी शिकायत की गई थी जिसकी जांच सप्लाई इंस्पेक्टर के द्वारा की गई थी लेकिन वार्ड वासियों के बयान नहीं लिए गए थे। उपभोक्ताओं ने एसडीएमसी उक्त राशन डीलर पर कार्रवाई कर राशन एजेंसी का लाइसेंस निरस्त कराए जाने की मांग की उपभोक्ता ने कहा कि उत्तराखंड डीलर की एजेंसी का लाइसेंस निरस्त नहीं होगा तो वह अपने राशन कार्ड एसडीएम कार्यालय पर समर्पण कर देंगे। इस दौरान रागिनी ललिता उमा पारो अनिल राजकुमारी दीपक रीना हर स्वरूप समुंदर मुनेश सोनिया आदि दर्जनो उपभोक्ता मौजूद रहे