औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले चिकित्सक और फार्मासिस्ट , कार्रवाई की संस्तुति
उप केन्द्रों सहित पीएचसी के औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में हडकंप
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा।सीएचसी अधीक्षक ने शनिवार को औचक निरीक्षण के दौरान बड़ागांव में पीएचसी पर चिकित्सक और फार्मासिस्ट मिलेअनुपस्थित। उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई।
सीएचसी अधीक्षक डॉ अरविंद मलिक ने शनिवार को ब्लाक क्षेत्र की रटौल, बडागांव और खेकड़ा टाऊन में स्थित तीन पीएचसी और कई उप केन्द्रों का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान बडागांव पीएचसी पर डा मनीष त्यागी और फार्मासिस्ट सुन्दरपाल अनुपस्थित मिले। डा अरविंद मलिक ने बताया कि, उनको कारण बताओ नोटिस जारी कर, कार्रवाई की संस्तुति सीएमओ कार्यालय को की गई है।
उन्होने सीएचसी पीएचसी, उपकेन्द्रों के सभी कर्मियों को डयूटी में कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।औचक निरीक्षण के दौरान बीपीएम रुपेन्द्र शर्मा भी मौजूद रहे। वहीं क्षेत्र वासियों का मानना है कि, डा अरविंद मलिक की सक्रियता से चिकित्सा केंद्रों पर डाक्टरों की उपस्थिति रहने से मरीजों को भटकना नहींं पडेगा |