प्रबंध तंत्र की लापरवाही से दो श्रमिकों की दम घुटने से मौत
रुस्तम स्लाटर हाउस का मामला।बिना सुरक्षा प्रबंध के टैंक सफाई हेतु उतार दिऐ गये श्रमिक।शवों को जिला अस्पताल छोड़कर भागा जिम्मेदार।बीते 3 माह मे कई घटनाओं का शिकार हुआ दही चौकी औद्योगिक आस्थान का श्रमिक वर्ग।शासन द्वारा निर्धारित वेतन मान की विसंगतियों के अतिरिक्त भी अनेकों विसंगतियां।आखिर किसकी शह पर फ़ल फूल रहे है दही चौकी औद्योगिक आस्थान के धन पशु और कीड़े मकोडों की मौत मर रहा है श्रमिक।
ब्यूरो महेंद्र राज
रूस्तम स्लाटर हाउस में सफाई करने के लिए टैंक में उतरे दो श्रमिकों छुन्नू व राहुल की जहरीली गैस से दम घुट कर मौत हो गयी।घटना की सूचना पर उच्चाधिकारी तथा फायर सर्विस के जवान रेस्क्यू आपरेशन चलाने के लिए मौके पर पहुंचे। जहां काफी मशक्कत के बाद श्रमिकों को टैंक से बाहर निकाला गया।फैक्ट्री के श्रमिक प्रबंधकों पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा काटते रहे।सूत्रों के अनुसार घटना दही थाना क्षेत्र स्थित रूस्तम फूड्स स्थिति टैंक की सफाई के लिए बगैर सुरक्षा प्रबंध श्रमिकों को टैंक में उतार दिया गया।टैंक में उतरे दोनों श्रमिकों छुन्नू तथा राहुल की जहरीली गैस की चपेट में आने से दम घुट कर मौत हो गयी।इस दुर्घटना की सूचना से श्रमिकों में आक्रोश फैल गया और श्रमिक हंगामा करने लगे साथ ही बिना सुरक्षा के श्रमिकों को टैंक में उतारने का प्रबंधको पर आरोप लगाया।इस दौरान जिला प्रशासन तथा फायर सर्विस के जवान भी फैक्ट्री पहुंच गये और काफी मसक्कत के बाद श्रमिकों के शवों को बाहर निकाला।