तेज़ रफ्तार व अनियंत्रित वाहन ने निगलीं दो जिंदगियां, एक की हालत गंभीर

तेज रफ्तार,ट्रिपलिंग व एक्स्प्रेस-वे कर्मियों की लापरवाही के फलस्वरूप दो नव व्यस्क भाई बहन की मार्ग दुर्घटना मे मृत्यु हो गई व एक बहन घायल है।

तेज़ रफ्तार व अनियंत्रित वाहन ने निगलीं दो जिंदगियां, एक की हालत गंभीर

उन्नाव/ब्यूरो महेंद्र राज

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से भाई-बहन की जान चली गई। टू व्हीलर में तीन सवारी पर रोक के बावजूद आंबेडकर नगर से स्कूटी पर छोटे भाई व बहन को बिठाकर नाेएडा जा रही युवती हादसे का शिकार हो गई। औरास क्षेत्र में नींद की झपकी आने से स्कूटी अनियंत्रित होकर फेसिंग के एंगल से टकरा गई और खंती में गिरने से छोटे भाई व बहन की मौत हो गई।

गंभीर घायल युवती को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। 10 मिनट बाद पहुंची पीआरवी ने स्वजन को जानकारी दी।अंबेडकर नगर जिले में जहांगीर नगर के गिरैया बाजार केदरूपुर निवासी शेषनाथ की 22 वर्षीय बेटी नेहा अपने भाई 18 वर्षीय अविनाश व 16 वर्षीय छोटी बहन साक्षी को लेकर स्कूटी से सेक्टर 82 नाेएडा जा रही थी। नोएडा में रहकर उनकी मां साधना प्राइवेट नौकरी कर रही हैं।आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अपराह्न 12 बजे औरास क्षेत्र के लोधाटीकुर गांव के सामने नेहा को नींद की झपकी आ गई और अनियंत्रित स्कूटी किनारे लगी लोहे की फेसिंग से टकरा गई।स्कूटी की रफ्तार लगभग 80 किमी प्रति घंटा होने से नेहा उछल कर फेसिंग पार कर खंती में जा गिरी, तथा एंगल में सिर टकराने से सड़क पर सिर के बल गिरे अविनाश व साक्षी की मौके पर मौत हो गई।

पीआरवी ने घायल नेहा को लखनऊ के ट्रामा सेंटर व परिजनों के आने पर दोनो शवों को अग्रिम कार्यवाही करते हुऐ उन्नाव शव विच्छेदन गृह भेंज दिया।यूपीडा व पीआरवी कर्मियों ने बताया कि हेलमेट स्कूटी में टंगा था तथा घायल नेहा ईयर फोन लगाये थी।गौर तलब बात यह है कि अंबेडकर नगर से दुर्घटना स्थल की दूरी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुऐ तक़रीबन 256 कि.मी है।इस तय दूरी के दरमियान क्या किसी हाइ-वे कर्मी की निगाह इन नौजवानों पर नहीं पड़ी जो कि दुपहिया वाहन हेतु निषिद्ध एक्सप्रेस-वे पर एक लंबी यात्रा हेतु एक वाहन पर तीन सवारी निकले थे।