एएसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुई व्यापारियों की गोष्ठी, सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, दुकानों पर न होने दें भीड

एएसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुई व्यापारियों की गोष्ठी, सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, दुकानों पर न होने दें भीड

संवाददाता मो जावेद

छपरौली । थाना परिसर में एडिशनल एसपी मनीष मिश्रा की अध्यक्षता में व्यापारियों की गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें व्यापारियों की समस्याओं को काफी गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उनका निस्तारण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

एडिशनल एसपी ने बताया कि, बाजारों में काफी भीड़भाड़ होती है, इसीलिए सभी लोग सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवा लें तथा जिन लोगों ने पहले से कैमरा लगवा रखा है तथा वह किसी कारणवश कार्य नहीं कर रहे हैं तो उसकी मरम्मत जरूर करवा लें। सलाह दी कि, दुकानों पर अनावश्यक भीड़ एकत्र ना होने दें तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें या यूपी 112 डायल करें। 

उन्होंने बताया कि, मेडिकल स्टोर पर किसी भी व्यक्ति को अवैध दवाइयां नहीं दें। एएसपी मनीष मिश्रा ने पतंग बेचने वाले सभी दुकानदारों को कड़े निर्देश दिए कि, कोई भी अपनी दुकान पर चाइनीज डोर की बिक्री न करें । वही आगामी त्योहार दशहरा व दीपावली की तैयारी में जुटे व्यापारियों से अपील की है कि, वह ग्रीन पटाखा ही अपनी दुकान पर रखें।