शार्ट सर्किट से हुआ भीषण अग्निकांड, थोक की दुकान और गोदाम में रखा सामान जलकर राख

शार्ट सर्किट से हुआ भीषण अग्निकांड, थोक की दुकान और गोदाम में रखा सामान जलकर राख

•• दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

•• ₹ चालीस लाख से अधिक का माल हुआ आग के हवाले

ब्यूरो डॉ योगेश‌ कौशिक

बड़ौत | शार्ट सर्किट होने से दुकान और गोदाम में लगी भीषण आग | अग्नि शमन दल ने आग पर काबू पाने के लिए की कड़ी मशक्कत | आसपास की दीवार तोडकर किया जा सका आग पर काबू , लेकिन इस सबके बावजूद दुकान और गोदाम में रखा सारा सामान जलकर हुआ राख | चालीस लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान |

नगर के ठाकुरद्वारा मंदिर के निकट सुबह करीब 5.30 बजे संदीप जैन पुत्र दर्शन लाल जैन की दैनिक उपभोग की खाद्य सामग्री और नमकीन बिस्कुट की थोक की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसने धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया | संदीप जैन ने दुकान के ऊपर ही गोदाम बनाया हुआ था, आग वहां तक भी पहुँच गई और इस तरह से फैल गई कि, पूरे गोदाम को भी चपेट में ले लिया |

इसबीच पता लगने पर फायर स्टेशन पर सूचना दी गई तब अग्निशमन दल के कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की, किंतु आग ऊपर व नीचे सामान में इस तरह दहक रही थी, कि कम नहींं हो पा रही थी | वहीं बराबर की दीवार तोडकर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सीधे अंदर प्रवेश कर ऊपर व नीचे के पोर्शन में आग बुझाने में सफलता हासिल की |

इसबीच जबतक आग बुझी तब तक संदीप जैन के गोदाम व दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था | अनुमान के अनुसार ₹ 40 लाख के आसपास का सामान जलकर राख होना बताया जा रहा है | गोदाम में बीडी सिगरेट नमकीन बिस्कुट चाय पत्ती व अन्य खाद्य पदार्थ का सामान थोक व फुटकर ग्राहकों की डिमांड पूरी करने के लिए रखा हुआ था | बता दें कि, संदीप जैन का बड़ौत नगर व आसपास के देहात क्षेत्र में थोक का बड़ा कारोबार फलफूल रहा था, जो 
शार्ट सर्किट से बुरी तरह प्रभावित हो गया |

आग बुझाने में दमकल की चार गाडियों की अहम भूमिका

बडे सवेरे जब बंद दुकान से धुंआ उठ रहा था, तब ज्यादातर लोगों ने नजरअंदाज कर दिया , लेकिन जब धीरे धीरे धुआं बढा और लपटें भी दिखने लगी, तो सबको आग लगने की आशंका हुई | दमकल विभाग और थाना पुलिस को भी सूचना दी गई | पास ही फायर स्टेशन होने से दमकल की चार गाडियों में सवार होकर आए कर्मियों ने आसपास के दुकान वालों को भी एहतियात बरतने तथा मकान में रह रहे लोगों ने भी घर से बाहर निकल कर स्वयं को सुरक्षित महसूस किया | वहीं आग लगातार बढते हुए देख तथा बाहर से किए जा रहे प्रयास नाकाफी जानकर बराबर की दीवार तोडकर दमकल कर्मियों ने आग बुझाने में सफलता प्राप्त की | 

अधिक ताप से मकान भी प्रभावित

दुकान और गोदाम में लगी भीषण आग तथा घंटों तक न बुझने से अत्यधिक ताप के कारण मकान भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है | लोगों का मानना है कि, मकान की दीवार और लैंटर में भी दरारें दिखने लगी हैं, जिससे रहने के दृष्टिकोण से वह अब सुरक्षित शायद ही हो |