-पिता पुत्र पर दबंगों ने धारदार हथियारों से किया हमला, हालत गंभीर
अवनीश शर्मा
-पीड़ित किसान ने थानाभवन पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
-एसएसपी को शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
थानाभवन
खेत पर जा रहे किसान पर पहले से योजना बनाकर रास्ते में खड़े दबंगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। पिता पर हमला होते देख बीच बचाव में आए बेटे पर भी दबंगों ने हमला कर दिया। हमले में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुंच कर दोनो घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने दोनों घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़ितों ने एक दिन पहले ही पुलिस तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पीड़ितों ने पुलिस पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है।
थानाभवन क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा निवासी राजेंद्र पुत्र जयकरण ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि एक दिन पहले उसके खेत में उसके पड़ोसी पवन एवं उसके पुत्र उपकार उर्फ मोहित द्वारा कटीले तार लगाने को लेकर खंभे लगा दिए गए थे। पीड़ित किसान ने अपने खेत में खंबे लगाने का विरोध किया था।आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर गाली गलौज की थी और जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित ने मौके पर डायल 112 पुलिस को बुला कर शिकायत की थी। बाद में पीड़ित किसान ने थाने पर भी तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने घंटों की जद्दोजहद के बाद एनसीआर तो दर्ज कर ली थी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित किसान का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने से गुस्साए दबंगों ने खेत पर जाते हुए किसान राजेंद्र एवं उसके पुत्र विश्वजीत उर्फ गोविंद पर हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले में पिता पुत्र गंभीर घायल हो गए, और सड़क पर ही बेहोश हो गए। आरोपी दबंग पिता पुत्र को मृत समझकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर परिजनों ने दोनो घायलों को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। चिकित्सकों ने दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित किसान ने थानाभवन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं लापरवाह पुलिस के खिलाफ भी जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने थाना प्रभारी की कार्यशैली से नाराजगी जाहिर करते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं और पीड़ितों को मदद का आश्वासन दिया है। जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।